Header Ads Widget

अपना ई -पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें


अपना ई -पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें |

    अब पैन कार्ड बनाना बहुत ही जरुरी हो गया है अब सभी लोगों को टैक्स की नजर में लाने के लिए सभी ब्यक्ति को पैन कार्ड बनाना अनिवार्य हो गया है अब तो सभी बैंको ने  भी खाता खोलने के लिए पैन कार्ड का होना अनिवार्य कर  दिया है ऐसे में पैन कार्ड के आने में देरी होने के कारन पैन कार्ड एजेंसी ने ई -पैन कार्ड की सुविधा शुरुआत की है ,जो की अभी केवल NSDL और UTI ने ही ई -पैन कार्ड की सुविधा दे रही है | अगर आप भी NSDL या  UTI से पैन कार्ड अप्लाई करना चाहते है तो आपको उसमे अपना ई -मेल आईडी देना जरुरी होगा तभी आप ई- पैन कार्ड डाउनलोड कर पाओगे



अगर आप NSDL या फिर UTI से पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है और 15 से 20 दिन के बाद  भी आपका पैन कार्ड आप एड्रेस पर नहीं मिला है तो आप उस इस्थिति में ई -पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप NSDL से पैन कार्ड अप्लाई किया था तो आप  NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ई -पैन कार्ड डाउनलोड क्र सकते हो |  NSDL के वेबसाइट पर एक नया लिंक जोड़ दिया गया है जिससे  उस लिंक की मदद से पैन कार्ड डाउनलोड हो जायेगा |

NOTE :-  आपका पैन कार्ड 1से 2 साल पुराना है तो आप इतने पुराने पैन कार्ड को नहीं डाउनलोड कर पाओगे  आप हाल में ही किये  गए आवेदन पैन कार्ड को ही डाउनलोड कर  पाओगे |

NSDL से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |



NSDL Pan Card -  Download link


वेबसाइट खुलने के बाद एकनॉलेजमेंट नंबर माँगा जायेगा और उसके निचे आपको कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपको अपना ई -मेल आईडी और मोबाइल नंबर दिखाई देगा जिसमे आपको OTP भेजकर खुद को वेरीफाई करना होगा |

 वेरीफाई प्रक्रिया सम्पन होने के बाद आपके सामने पैन कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जायेगा | आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करें और आपका पैन कार्ड डाउनलोड हो जायेगा

1 . UTI से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करते हैं :-


UTI से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :-


UTI Pan Card -  Download link

क्लिक करने के आप UTI  के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाये जहां पर आपके सामने पैन कार्ड डाउनलोड करने का पेज खुल जायेगा जहां पर आपको सबसे से पहले अपना पैन नंबर डालना होगा उसके बाद निचे डेट ऑफ़ बर्थ (DOB) डालनी होगी उसके निचे GST नंबर माँगा जायेगा अगर आपके पास होगा तो डालियेगा और नहीं होगा तो छोड़ दीजियेगा कोई जरुरी नहीं है फिर कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा उसके बाद दूसरे स्टेप में आपको OTP प्रक्रिया से खुद को वेरीफाई करनी होगी वेरीफाई करने के बाद आपको 8रु. का पेमेंट करना होगा पेमेंट कम्प्लीट होने के बाद आपको ई -मेल आईडी और मोबाइल नंबर देना होगा उसके बाद आपक ई -मेल आईडी पर आपका पैन कार्ड भेज दिया जायेगा जिसके बाद आपको पासवर्ड में अपना DOB डालकर ओपन करना होगा और उसके बाद आप अपना पैन कार्ड का प्रिंट निकल सकते है

WHAT IS e-PAN CARD (ई -पैन कार्ड क्या है?)

ई -पैन कार्ड पैन कार्ड का ही रूप होता है जो की सॉफ्ट कॉपी के के रूप में आपके ई -मेल आईडी पर भेज दिया जाता है और जब तक आपका ओरिजनल पैन कार्ड पोस्ट ऑफिस द्वारा आपके घर पर नहीं आ जाता है  तो आप उस स्थितिमें इस ई -पैन कार्ड का लाभ उठा सकते हैं |

HOW TO DOWNLOAD PAN CARD FROM UTI (UTI से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें )

. ई -पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए UTI में अप्लाई करते समय आपको अपना ई -मेल आईडी और मोबाइल नंबर डालना जरुरी है |
8-10 दिन बाद आपका इ - पैन कार्ड आपका अपने रजिस्टर इ-मेल पर भेज दिया जायेगा |
. अपना ई -मेल खोले और ई -पैन कार्ड डाउनलोड  कर लें आपका पैन कार्ड PDF फाइल में डाउनलोड हो जाएगी |
अपना DOB PDF फाइल में डाले और पैन कार्ड को खोल लें Exam.. अगर आपकी DOB 15/05/1975 है तो  आपको पासवर्ड में 15051975 लिखना है तभी आपकी फाइल खुलेगी | फाइल खुलने के बाद आप अपना ई -पैन कार्ड प्रिंट कर  ले |

UTI से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें



UTI PAN CARD VIDEOS TUTORIAL:-


1. HOW TO APPLY PAN WTH UTI  (UTI  से पैन कार्ड कैसे बनायें )






3. HOW TO UPLOAD PAN DOCUMENTS (पैन कार्ड का फाइल कैसे अपलोड करें )





NSDL का PAN 49A फॉर्म कैसे भरें:-

. फॉर्म कैसे भरें/ HOW TO FILL FORM

*अगर आप फॉर्म भरने जा रहे है तो हमेशा ब्लैक स्याही का ही इस्तेमाल करें  नीले एवं लाल स्याही का इस्तेमाल हल कर भी न करें|

-> फॉर्म को पूरी तरह साफ - साफ भरें मतलब की फॉर्म पर किसी तरह की ओवर राइटिंग नहीं होनी चाहिए अगर ओवर राइटिंग होने का खतरा है तो दो फॉर्म प्रिंट क्र ले ताकि एक फॉर्म गलत होने पर दूसरा फॉर्म का उपयोग कर लें |
->फॉर्म पर दो पासपोर्ट साइज फोटो जरूर लगाए |
-> ध्यान रहे की आप जो आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ जो दे रहे है उसमें आपका नाम मैच होना चाहिए अगर अलग अलगहै तो बाद में आपको दिक्कत हो सकती है
NOTE- AO कोड लगाना न भूलें नहीं तो फॉर्म रिजेक्ट हो जायेगा |
अपना  AO कोड जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :-




DOWNLOAD FORM 49A FOR NEW APPLY         CLICK HERE



DOWNLOAD CORRECTION FORM                      CLICK HERE



NEW PAN FORM APPLY SAMPLE     
                    
         

CORRECTION FORM SAMPLE                                    




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ